पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। वर्ष 2020 में अस्तित्व में आए और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का हिस्सा बने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ मित्रों का मॉडल अब महाराष्ट्र को भा गया है। महाराष्ट्र के ताडोबा टाइगर रिजर्व के आग्रह पर पीटीआर के बाघ मित्रों का दल वहां जाएगा। महाराष्ट्र में बाघ मित्र मॉडल को समझाया जाएगा ताकि इसे लागू किया जा सके। महिला व पुरुषों वाले इस बाघ मित्र प्रोजेक्ट की खास बात है कि बिना किसी पारिश्रमिक के संबंधित गांवों के युवा और जागरुक ग्रामीण मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। इसके बदले में पीटीआर केवल इन बाघ मित्रों को प्रोत्साहित कर खास किट मुहैया कराता है। समय-समय पर इन बाघ मित्रों को स्तरीय मंच पर सम्मानित किया जाता है। इंसानियत और जीवन को बचाने के लिए बाघ मित्र नि:शुल्क काम कर अ...