नई दिल्ली, मई 8 -- महाराष्ट्र और राजस्थान के तीन साइबर अपराधियों को बिहार के मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया। धरे गए राजस्थान के जोधपुर विवेक विहार कॉलोनी के महेंद्र कुमार, मुंबई के मलाड के पवन पवार और सुजीत कुमार के पास से लग्जरी कार, लैपटॉप, पांच मोबाइल, चेकबुक, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया गया है। ओडिशा से आई साइबर थाने की पुलिस ने काजीमोहम्मदपुर थाने के सहयोग से अहले सुबह छापेमारी कर तीनों को अघोरिया बाजार स्थित एक होटल के कमरे से पकड़ा। पूछताछ के बाद तीनों शातिरों को ओडिशा पुलिस ने दोपहर में कोर्ट में पेश किया है। यहां से तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा ले जाया गया। गिरोह द्वारा पांच राज्यों से करोड़ों रुपये के ठगी किए जाने की आशंका है। तीनों ने साइबर फ्रॉड की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। बालेश्वर साइबर थाने में 17 मार्च 202...