नई दिल्ली, जून 8 -- Aaditya Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के बीच में गठबंधन होने की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच उद्धव के बेटे और शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले किसी भी दल के साथ गठबंधन में आने के लिए तैयार है। सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए आदित्य ने कहा कि भाजपा पर मुंबई और महाराष्ट्र को निगलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार लगातार राज्य के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा , "हम लगातार यह बात कहते आ रहे हैं। हम किसी भी व्यक्ति या दल के साथ काम करने को तैयार हैं, जो महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हित में काम करने को तैयार हो।" मन...