प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- माघ मेले में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुंबई, पुणे और हुब्बल्लि से प्रयागराज के लिए चार वन-वे विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें तीन से नौ दिसंबर के बीच अलग-अलग तारीखों पर चलाई जाएंगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से क्रमशः चार और पांच दिसंबर को ट्रेनें चलेंगी, जिनमें 13 स्लीपर और पांच सामान्य कोच होंगे। पुणे से तीन, चार और पांच दिसंबर को लगातार ट्रेनें चलेंगी, जबकि हुब्बल्लि से चार और नौ दिसंबर को पूरी तरह अनारक्षित ट्रेनें चलेंगी। रेलवे प्रशासन ने कहा कि इससे आरक्षित टिकट न मिलने की समस्या से जूझ रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...