नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- महाराष्ट्र के निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए दो दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य निर्वाचन आयुक्त वाघमारे ने 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम की फिलहाल घोषणा नहीं की, जबकि इनमें भी चुनाव होने हैं। इन स्थानीय स्वशासन निकायों में 6859 सदस्यों और 288 अध्यक्षों के चुनाव के लिए मतदान होगा। इन चुनावों में पात्र मतदाताओं की संख्या 1.7 करोड़ है और 13355 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...