नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक उपभोक्ता अदालत से सेवानिवृत्त न्यायाधीश को साइबर जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर 31 लाख रुपये ठग लिये। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमरावती के साइबर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें बुधवार को 71 वर्षीय पूर्व न्यायाधीश से एक शिकायत मिली और उन्होंने एक प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, पीड़ित को 25 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें दावा किया गया कि उसके नाम से पंजीकृत एक मोबाइल सिम कार्ड के माध्यम से 40 लोगों को अश्लील संदेश भेजे गए हैं। गिरफ्तार करने की धमकी भी दी अधिकारियों ने बताया कि फोन करने वाले ने पूर्व न्यायाधीश को यह कहकर भी धमकाया कि उनका नाम धन शोधन के एक मामले में सामने आया है और उनके बैंक खाते का इस्तेमाल धोखाधड़ी में किया गया है। अधि...