नई दिल्ली, मई 19 -- महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर राजनीतिक दलों में असमंजस की स्थिति नजर आ रही है। एक तरफ शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि अगर सहयोगी दल निकाय चुनाव में अलग होने का फैसला करते हैं तो नवी मुंबई महानगरपालिका का चुनाव शिवसेना अकेली लड़ेगी। यह वैसे तो बीजेपी का ही गढ़ माना जाता है। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना शर्तों के आधार बीजेपी के साथ गठबंधन भी करना चाहती है। शिवसेना नेताओं का कहना है कि बीजेपी को केवल अपना फायदा नहीं ढूंढना चाहिए बल्कि साथी दलों को फायदा पहुंचाने के बारे में भी विचार करना चाहिए। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना नेता ने कहा कि पार्टी मुंबई नगर निगम के चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने को तैयार है लेकिन इसके बदले में उसे ठाणे और कल्याण-डोंबिवली के चुनाव में शिवसेना का साथ देना पड़ेग...