बिजनौर, दिसम्बर 6 -- नजीबाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत महारायपुर शेख़ उर्फ दिनोडी स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत टीकाकरण उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को टीका उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान पति डॉक्टर रवेंद्र सैनी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं सरकार चाहती है कि प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे। इसी के तहत टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें गर्भवती महिलाओं नवजात शिशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी ग्राम वासियों का आव्हान किया कि वे इस कार्यक्रम में सहयोग करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरोज सैनी, एएनएम लक्ष्मी देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा रानी, सहायिका सुषमा सैनी, आशा कार्यकत्री सुम...