हमीरपुर, नवम्बर 20 -- 0 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लक्ष्मीबाई पार्क में आयोजित किया कार्यक्रम फोटो- 12- लक्ष्मीबाई पार्क में रंगोली व दीपोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी। हमीरपुर, संवाददाता। महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रानी लक्ष्मीबाई पार्क स्थित प्रतिमा पर दीपोत्सव एवं रंगोली का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं को अपनी शक्ति का उपयोग समाज के उत्थान में करने के लिए प्रेरित किया गया। महारानी लक्ष्मीबाई ऐसी वीरांगना थी जिन्होंने भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के महिलाओं के मान तथा सम्मान को बढ़ाया। उन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे राष्ट्र में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जयंती को धूमधाम से मानते आया ह...