गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महारानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। डीडीयू के कुलपति प्रो. पूनम टंडन, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुभूति दुबे तथा वार्डन प्रो. उषा सिंह ने सभी अधीक्षिकाओं के साथ महारानी लक्ष्मीबाई के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अधीक्षिका डॉ. वंदना सिंह, डॉ. रंजन लता और डॉ. अरुंधति के सफल नेतृत्व में महारानी लक्ष्मीबाई से संबंधित नाट्य प्रस्तुति की। इसके बाद आरंभ है प्रचंड गीत पर ज्योति सिंह ने नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्रावास के सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...