सुल्तानपुर, जून 16 -- चांदा, संवाददाता विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के महारानी पश्चिम गांव में एक कुएं का अस्तित्व समाप्त चुका था। गांव में ही युवा समाजसेवी ओम प्रकाश मिश्र ने पहल की और निजी बजट से कुएं का सौदर्यीकरण कराया गया। कुएं को विधिवत तरीके से पत्थर टाइल्स व स्टील की रेलिंग से चबूतरे को सजाया गया है। लोगों ने बताया कि इस कुएं का निर्माण 1645 में कराया गया था। जो वर्तमान समय में जीर्ण-शीर्ण हो गया था। जिसका विधिवत कायाकल्प कराकर उसे सुसज्जित किया गया। कायाकल्प के उपलक्ष्य में शनिवार को सुन्दर कांड पाठ, महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी सुनिश्चित किया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...