चंदौली, जून 25 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद महारानी दुर्गावती स्मृति न्यास की ओर से जिले भर में गोंड समाज की ओर से महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को सकलडीहा कस्बा और बिरना में समाज के लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान और कुर्बानी को समाज के बीच रखा। उनके बताये हुए मार्ग दर्शन में पूरे प्रदेश में जन जागरण कार्यक्रम चलाने का आवाहन किया। महारानी दुर्गावती स्मृति न्यास के प्रदेश अध्यक्ष रामउजागिर गोंड ने कहा कि महरानी दुर्गावती ने मुगल शासकों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए देश की रक्षा के लिये जान की कुर्बानी दे दिया। 1550 से लेकर 1564 तक गोंडवाना की शासक रानी थी। महारानी दुर्गावती देश की सनातन के लिये सैदव संघर्ष किया है। पूरे देश में महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को जन जन तक पहुंचाने के...