गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। धर्म-संस्कृति की रक्षार्थ रणभूमि में आत्म बलिदान देने वाली महान वीरांगना महारानी दुर्गावती को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं प्रताप सभागार फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में इंद्रजीत सिंह चंदेल ने कहा कि महारानी ने मुगल सम्राट अकबर की सेना को दो बार हराया और तीसरे युद्ध में समझौता ठुकरा वीरगति को चुना। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रामदेव सिंह, रणंजय सिंह, योगेंद्र सिंह सेंगर, कृष्ण मोहन शाही, दिलीप शाही सहित कई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...