बस्ती, अगस्त 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस पर जिला अस्पताल चौराहे से डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला गया। इसके बाद डीएम को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। ज्ञापन में मांग किया गया है कि बस्ती मंडल मुख्यालय पर महारानी दुर्गावती, भगवान विरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित कराये जाने, शासनादेश के अनुरूप अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए जाने आदि की मांग शामिल है। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामलला गोंड के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस और ज्ञापन देने वालों में काफी संख्या में गोंड महासभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...