नई दिल्ली, जुलाई 2 -- जयपुर के प्रतिष्ठित महारानी कॉलेज में तीन मजारों के निर्माण को लेकर बवाल मच गया है। जहां एक ओर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पहले ही सवाल उठते रहे हैं, वहीं अब कॉलेज परिसर में बने धार्मिक ढांचे नई चिंता का कारण बन गए हैं। धरोहर बचाओ संरक्षण समिति ने इसे "लव जिहाद का बीज" बताते हुए बड़ा षड्यंत्र करार दिया है और चेतावनी दी है कि अगर मजारें नहीं हटाई गईं तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। धार्मिक रंग लेता मामला कॉलेज परिसर में बनी तीन मजारें अब सियासत और समाज के बीच टकराव का केंद्र बन गई हैं। समिति के अध्यक्ष भरत शर्मा ने सीधे-सीधे इसे "लैंड जिहाद" बताते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत महिला कॉलेज को धार्मिक अड्डे में बदलने की कोशिश हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जहां पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित है, वहां मजारे...