दरभंगा, जनवरी 14 -- दरभंगा। महाराजाधिराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह की तीसरी रानी महारानी अधिरानी कामसुंदरी साहिबा के स्मारक पर हनुमान जी का मंदिर बनाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार गत सोमवार को माधेश्वर परिसर में महाराज कामेश्वर सिंह के स्मारक के बगल में ही किया गया। मंगलवार को अस्थि कलश संग्रह के मौके पर महारानी कामसुंदरी साहिबा के पोते कुमार कपिलेश्वर सिंह ने उनके स्मारक के रूप में मंदिर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दरभंगा राज परिवार की यह पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार को दादी जी के निधन की सूचना मिलने पर उन्होंने जल्द से जल्द दरभंगा आने का बहुत प्रयास किया, पर टिकट नहीं मिलने के कारण वे समय पर यहां नहीं पहुंच सके। वे दिल्ली से किसी तरह पटना के रास्ते देर शाम दरभंगा पहुंचे। उन्होंने कहा कि दादी जी के निधन से बहुत दुखी हूं। ह...