मुरादाबाद, मई 19 -- महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में सोमवार को रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर के संघर्ष पूर्ण जीवन पर आधारित शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का आयोजन कुमारी पुष्पा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। अहिल्याबाई होल्कर पर आधारित एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कुमारी पुष्पा एवं निर्वेश कुमारी के निर्देशन में तथा रन फॉर वूमेन प्रतियोगिता का आयोजन मधु और पूनम शर्मा के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मां भारती और राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर प्रदेशाध...