गुमला, मई 26 -- सिसई, प्रतिनिधि । आरएन सिंह सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा सिसई में शनिवार को महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। मौके पर विद्यालय परिसर में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य देवेंद्र वर्मा, मातृ भारती की अध्यक्षा लीलावती देवी और अन्य अतिथियों द्वारा अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अहिल्याबाई एक न्यायप्रिय व धर्मनिष्ठ शासिका थीं। जो धर्म और नीति के पालन के लिए अपने पुत्र को भी मृत्युदंड देने को तत्पर थीं। प्रधानाचार्य वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष महार...