बिजनौर, मई 29 -- महारानी अहिल्याबाई होल्कर के 300वें शताब्दी स्मृति अभियान में विकास खंड कोतवाली के डबाकरा हॉल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। नगीना विधानसभा के महेश्वरी मंडल में मंडल अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि (सदस्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश) मीनाक्षी भराला ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने आज से 300 वर्ष पूर्व महिला सशक्तिकरण को प्रस्तुत किया था। उन्होंने दर्शाया था कि भारतीय वीरागनाएं किसी से कम नहीं हैं। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. यशवंत सिंह, प्रमोद चौहान, भूरे सिंह, कुलदीप त्यागी, चौधरी महिपाल सिंह, हरीराज चौहान, सतीश त्यागी, रीना त्यागी, पंकज कुमार, भूपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...