हाथरस, मई 25 -- फोटो- 44 सादाबाद। पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान का आयोजन गांव नगला फत्ता स्थित पंडित बगीची पर किया गया। कार्यक्रम में अहिल्याबाई होल्कर के छविचित्र पर माल्यापर्ण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह, जिपं अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी व कार्यक्रम संयोजक डॉ. मथुरा प्रसाद गौतम का आयोजकों द्वारा पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है। जिपं अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने साधारण परिवार से निकलकर राजघराने में अपनी पहचान बनाई। कार्यक्रम का संचालन कप्तान सिंह ठेंनुआ और अध्यक्षता हरिप्रसाद बघेल ने की। मौके पर डॉ. मथु...