पटना, मई 25 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि महारानी अहिल्याबाई के कार्य और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। नागरिकों की सुविधाओं के लिए सड़क मार्ग बनाना, कुएं और जलाशय खुदवाना, महिलाओं की शिक्षा की बात करना, मंदिरों का जीर्णोद्धार और धर्मशाला आदि का निर्माण करना अहिल्याबाई के द्वारा किए गए ऐसे कार्य हैं जो उन्हें कुशल प्रशासक की श्रेणी में खड़ा करते हैं। डॉ. जायसवाल रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पुण्यशलोक रानी अहिल्याबाई होल्कर के जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। पटना महानगर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित इस समारोह में सभी ने रानी अहिल्याबाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ. जायसवाल ने आगे कहा कि बहुत कम उम्र में ही अहिल्याबाई के पति का निधन हो गया था। साधारण घर की महिला भी सत्ता चलाने मे...