मुंगेर, मार्च 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के संसद में राणा सांगा को गद्दार कहे जाने के विरोध में मंगलवार को प्रखंड की अग्रहण पंचायत के अग्रहण गांव में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका गया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान की अगुआई में करणी सेना के सदस्यों ने पुतला फूंकते हुए सपा सांसद को राणा सांगा की वीरता के इतिहास को एक बार अध्ययन कर लेने को कहा। उन्होंने कहा कि महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के महान योद्धा रहे है। उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान रामजी लाल सुमन मुर्दाबाद और राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए गए। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष भीम सिंह, रजनीश सिंह, आलोक सिंह, अभिनव...