प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- कुंडा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह साथियों संग 29 अप्रैल को लखनऊ में पयर्टन एवं संस्कृति विभाग मंत्री से मिले। उनको ज्ञापन दिया कि कुंडा तहसील के ग्राम पंचायत टेकी पट्टी अंतर्गत लालगोपालगंज से प्रतापगढ़ जनपदीय मार्ग पर सकरदहा मोड़ तिराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाए। इसके लिए स्थानीय प्रशासन से काफी दिनों से मांग की जा रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। ज्ञापन में कहा कि बिहार के ग्राम पंचायत टेकी पट्टी में सकरदहा मोड़ तिराहे पर बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित कराई जाए। मंत्री ने डीएम को संस्तुति पत्र लिखा है, जिससे ज्ञापन देने गए लोगों में खुशी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...