गोरखपुर, नवम्बर 11 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। अयोध्या में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी, माल्हनपार की बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 और अंडर-17 दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर गोरखपुर का नाम रोशन किया। अंडर-14 वर्ग में एकेडमी की आठ खिलाड़ियों ने गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अंडर-17 वर्ग में छह खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। टीम का मार्गदर्शन कोच सन्नी सिंह, अंगद कुशवाहा और मुकेश राय ने किया। को-फाउंडर शशि प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन दिया। संरक्षक हरिकेश राम त्रिपाठी, अमन चंद लक्की और रंजीत श्रीवास्तव ने टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...