सीवान, मई 10 -- दरौंदा। प्रखंड के धनौती वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। डॉ. सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे वीर पुरुष थे, जिनका जीवन साहस, स्वतंत्रता और आत्मसम्मान का प्रतीक है। धनौती स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में हुए समारोह में उॉ. जीतेश ने कहा कि अपने सीमित संसाधनों के बावजूद दुश्मन के सामने कभी भी आत्मसमर्पण नहीं किया। उनका संघर्ष आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्रभक्तों के जीवन से सीख लेनी चाहिए और अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रग...