मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के प्रमुख समाजसेवी और महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के संस्थापक उपाध्यक्ष 80 वर्षीय ब्रज किशोर सिंह का शनिवार सुबह पटना के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से इलाजरत थे। उनके निधन पर संस्थान के अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गई। इसमें उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त करने वालों में लालबाबू सिंह, मंगल सिंह, मुकेश सिंह, प्रमोद सिंह, बबलू सिंह, शशि कुमार सिंह, राधे सिंह व त्रिपुरा सिंह शामिल हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव अंकुराहा में रविवार को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...