सहारनपुर, मई 9 -- सहारनपुर दीवानी कचहरी के बार प्रांगण में सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता विशंभर सिंह पुंडीर के साथ अन्य वकीलों ने पूजन कर प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सबके आदर्श हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिएं। अध्यक्ष अधिवक्ता अभय सैनी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमेशा धर्म की रक्षा की है। इस दौरान महासचिव अजय कौशिक, अधिवक्ता प्रमोद शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, अरविंद शर्मा, अमरीश पुंडीर, राहुल त्यागी, आदित्य अंगीरस, राजीव गुप्ता, निशांत त्यागी, नितिन शर्मा, रमन गुप्ता, संदीप पुंडीर, स्वराज सिंह, अशोक पुंडीर सहित अन...