मधुबनी, मई 10 -- मधुबनी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आयोजन समिति की विशेष बैठक स्थानीय एक होटल में हुई। जिसमें 11 मई को नगर निगम विवाह भवन में आयोजित होने बाली महाराणा प्रताप शौर्य समारोह की तैयारी की समीक्षा की गयी। संरक्षक मंडल के सदस्य मेयर अरुण राय, निरस राय, मुन्ना चौधरी, बैजू सिंह, राणा महेश प्रताप सिंह, मनीष सिंह, महा रुद्र सिंह, उमेश कु. सिंह, जनमेजय सिंह एवं आयोजन समिति के सदस्य राम नारायण राय ,जगन्नाथ राय, दिनेश राय, कुंदन सिंह, बिमल सिंह, धनंजय सिंह, सन्नी सिंह, आदित्य सिंह मौजूद थे। समारोह की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया गया। सभी मुख्य अतिथि शनिवार देर रात तक मधुबनी पहुंच जायेंगे, उनके लिए सरकारी अतिथि भवन एवं एक होटल में ठहरने की व्यवस्था किया गया है। अध्यक्ष निरस राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा महेश सिंह एवं मुन्ना चौधरी के नेत...