सोनभद्र, मई 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोढ़ी, महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय आंबेडकर नगर व सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल लोढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। प्राचार्य डा. गोपाल सिंह ने बाबा कीनाराम, महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गोपाल सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम सुनते ही धमनियों में शौर्य और पराक्रम का रक्त प्रवाहित होने लगता है। महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की शौर्यगाथा, मां पन्नाधाय के बलिदान, भामाशाह के सर्वस्व अर्पण तथा बप्पा रावल, महाराणा कुंभा और महाराणा सांगा की वीरता और पराक्रम को भी याद दिलाता है। साहस, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप अपना...