अयोध्या, सितम्बर 24 -- अयोध्या। नगर निगम बुधवार को महाराणा प्रताप वार्ड की मलिन बस्ती में स्वच्छता उत्सव का आयोजन करेगा। इस दौरान नगर निगम की टीम महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की अगुवाई में श्रमदान से सफाई करेगी। यहां शिविर लगाकर लोगों को साफ-सफाई के माध्यम से जल एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। महापौर ने बताया महानगर को स्वच्छता के पैमाने पर अग्रिम कतार में खड़ा करने के लिए नगर निगम की सभी मलिन बस्तियों में स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों के श्रमदान से नगर निगम की टीम सफाई करेगी। यह आयोजन चिन्हित बस्तियों में प्रत्येक सप्ताह किया जाएगा। अभियान की शुरुआत महाराणा प्रताप वार्ड की मलिन बस्ती अबूसराय से होगी। यहां बुधवार को सुबह सात बजे स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...