बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- खुर्जा। खुर्जा विधायक खुर्जा मीनाक्षी सिंह ने बताया कि शासन व परिवाहन मंत्री द्वारा रोडवेज बस स्टैंडों का नाम रखे जाने के लिए जानकारी मांगी गई थी। क्षेत्र के लोगों की ओर से काफी समय से बस स्टैंड का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप रोडवेज बस स्टैंड करने का आग्रह किया जा रहा है। जिसके चलते परिवहन मंत्री, डीएम और एआरएम को पत्र लिखा गया है। जिसमें बस स्टैंड का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप रोडवेज बस स्टैंड रखने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने पर बस स्टैंड का नाम रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...