सहारनपुर, अक्टूबर 14 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा न्यास द्वारा संचालित निशुल्क महाराणा प्रताप बाल संस्कार केन्द्र पर वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने कविता के माध्यम से अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। नगर के मोहल्ला गंगाराम बाल्मीकि बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा महाराणा प्रताप बाल संस्कार केन्द्र पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बालक व बालिकाओं ने कविता, केन्द्र पर ग्रहण की गई शिक्षा को सभी के सामने प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सुंदर कविता ने सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सह संघ संचालक नरेन्द्र ने शिक्षा, संस्कार, देशभक्ति के बारे में पूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला सह सेवा प्रमुख राजू पांचाल ने बताया कि धुमंतु समाज के बस्ती में रहने वाल...