बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण और भारी वाहनों के आवागमन के कारण बार-बार महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल के क्षतिग्रस्त होने पर आक्रोशित क्षत्रिय महासभा ने विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने एवं प्रतिमा की सुरक्षा के लिए स्थाई उपाय किए जाने की मांग की। मांग पूर्ण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया। महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़, क्षत्रिय महासभा प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिंह, मंडलीय संगठन मंत्री विजय पाल सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला महासचिव रतन वीर सिंह तोमर, संरक्षक क्षत्रिय सैनिक सभा विजयरतन सिंह, राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...