देवरिया, मई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। जनपद दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री व पूर्व पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने गुरुवार को रुद्रपुर मोड़ स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती के कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने राणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। संबोधित करते हुए कहा कि भारत की इस धरती ने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है जिन्होंने घास की रोटी खाना मंजूर किया, लेकिन मुगलों की अधीनता मंजूर नहीं की। वीरतापूर्वक दुश्मनों का सामना किया और देश पर आंच नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को सबक सिखाया है, पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था। ये नया भारत है जो घर में घुस कर मारता है। भाजपा जिलाध्यक्ष भ...