चंदौली, मई 10 -- नियामताबाद/इलिया, हिटी। महारणा प्रताप की जयंती पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान उनकी बहादुरी और साहस के बारे में लोगों को बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने देश की आन बान और शान के लिए जीवन में कभी हार नहीं मानी। इसी क्रम में क्षेत्र के कैली गांव स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर मे शुक्रवार को जयंती के अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलो के बार-बार हुए हमलो से मेवाड़ कि रक्षा की औऱ उन्होंने अपनी आन-बान औऱ शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानी। दुश्मन भी जिनके युद्ध कौशल के कायल थे। उनकी वीरता को यह दुनिया कभी भूला नहीं सकती। युवाओं को ऐसे वीर महान पुरुष की वीरता से सीखने ...