मेरठ, मई 10 -- मेरठ। महाराणा प्रताप जयंती यात्रा पर युवकों ने स्टंटबाजी की और तलवारें लहराई। यात्रा में कुछ युवक पटाखे की आवाज वाली बाइक लेकर पहुंचे। कुछ युवकों ने ट्रैक्टर के सामने लगे बंपर पर बैठकर उत्पात मचाया। इनकी वीडियो भी सामने आई है। कमिश्नरी से होकर यात्रा गुजरी और कार सवार कुछ युवकों ने तलवारें लहराई। इनकी वीडियो साथी बना रहे थे। यात्रा के दौरान काफिले में कई बाइकें भी शामिल थी, जिनके साइलेंसर पटाखे जैसी आवाज कर रहे थे। कई युवक ट्रैक्टर लेकर आए थे, जिन पर आगे की ओर अतिरिक्त बंपर लगाया गया था। इसी पर एक-एक युवक को बैठाकर ट्रैक्टर को दौड़ाया जा रहा था। इसको लेकर भी पुलिस ने कोई विरोध नहीं किया और न ही व्यवस्था बनाई। यहां से होते हुए तमाम लोग बच्चा पार्क की ओर निकले। इस दौरान पूरा रास्ता जाम हो गया। एसपी सिटी का कहना है कि तलवार नि...