जमशेदपुर, मई 10 -- मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को शहर में श्रद्धा और गर्व के साथ शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय करणी सेना परिवार की ओर से साकची गोलचक्कर से महाराणा प्रताप चौक तक शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान जय महाराणा और जय भारतीय सेना के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही करणी सेना के स्व. प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप की तरह आज भी भारतीय सेना दुश्मनों को करारा जवाब दे रही है। कार्यक्रम में संजय सिंह, हरि सिंह राजपूत, रं...