आगरा, अप्रैल 23 -- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती नौ मई को धूमधाम से मनाई जाएगी। महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति ने राजपुर चुंगी स्थित बैठक आयोजित कर तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को सर्वसम्मति से समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया। धनवीर सिंह तोमर को अध्यक्ष, हरीशंकर जसावत को संयोजक और युवराज परिहार को कार्यक्रम व्यवस्थापक नियुक्त किया। इसके साथ ही महामंत्री प्रदीप सिकरवार और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजवीर सिंह चौहान को सौंपी गई है। संरक्षक मंडल में राजवीर सिंह, चंद्रभान सिंह तोमर, देवेंद्र धाकरे, जितेंद्र सिकरवार, विजय सिंह तोमर और पप्पू राघव को स्थान मिला है। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी जीपी ठाकुर को दी गई है। यहां वक्ताओं ने बताया कि समिति की ओर राजपुर चुंगी से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें 21 झांकियां, 11 बैंड, ऊंट व ...