कोडरमा, अक्टूबर 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दीपावली बाजार के दूसरे दिन रविवार को जहां बाजार गुलजार रहे, वहीं जाम के कारण लोगों को परेशानी हुई। सड़क पर दुकान सजाने और वाहनों की पार्किंग से समस्या उत्पन्न हुई। दोपहर बाद महाराण प्रताप चौक से लेकर झंडा चौक होकर स्टेशन तक रेंग-रेंगकर वाहन चलते रहे। भीड़ कम होने के बाद देर रात यातायात व्यवस्था सामान्य हुई। दीवाली पर मार्केट में सुबह से ही दुकानें सज गई थीं। वहां भारी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ झंडा चौक से स्टेशन जानेवाली सड़क पर रही। ज्यादातर लोग परिवार के साथ वाहन से पहुंचे थे। सभी ने पुल के आसपास सड़कों पर वाहन खड़ा कर दिया। इसके कारण वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, रोड के किनारे बाजार लगाए जाने से यातायात बाधित हुआ। इन इलाकों में मुख्य सड़क पर जाम का असर लिंक...