कुशीनगर, नवम्बर 15 -- कुशीनगर। लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जंयती के अवसर पर भाजपा के द्वारा शुरू किये गए यूनिटी मार्च अभियान के तहत पडरौना विधानसभा में रविवार को सुबह 9 बजे से शहर के बावली चौक स्थित महाराणा प्रताप चौक से एकता मार्च व मानव श्रृंखला निकाली जाएगी। इसमें शामिल हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे के साथ निकलेंगे। यह बातें यात्रा के आयोजक व पडरौना सदर विधायक मनीष कुमार जायसवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। सदर विधायक ने बताया कि 16 नवम्बर रविवार की सुबह 9 बजे से एकता मार्च व तिरंगा रैली निकाली जाएगी। जिसका दूसरा पड़ाव जूनियर हाईस्कूल पडरौना, तीसरा पड़ाव रामधाम विशुनपुरा पंचायत भवन, चौथा पड़ाव जंगल गायघाट, अंतिम पड़ाव पंचायत भवन जंगल कुरमौल में होगी। यहां जनसभा के साथ यात्रा का समापन होगा। विधायक जायसवाल ने बताय...