कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, महाराणा प्रताप चौक अपने अनोखे अंदाज और भव्य पूजा आयोजन के लिए हमेशा चर्चा में रहती है। झुमरी तिलैया स्थित महाराणा प्रताप चौक पर हर साल पूजा के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है, जिसे संभालने के लिए प्रशासन को विशेष इंतजाम करने पड़ते हैं। इस वर्ष पूजा समिति का गठन किया जा चुका है। अध्यक्ष पद पर राज कपूर सिंह, महासचिव पद पर अरविंद सिंह, सचिव पद पर पंकज सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर सुधीर पांडे का मनोनयन किया गया है। महासचिव अरविंद सिंह ने बताया कि इस बार समिति द्वारा चलंत मूर्ति इलेक्ट्रॉनिक विधि से स्थापित की जा रही है। वहीं, पूजा पंडाल के बाहर राधा-कृष्ण और भगवान शंकर की झांकी लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि मूर्ति निर्माण, टेंट और लाइट की सभी व्यवस्थाएं स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही हैं। अध...