बदायूं, मई 4 -- महाराणा प्रताप चौक की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नौ मई को क्षत्रिय महासभा व महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए क्षत्रिय संगठनों ने तैयारिया शुरू कर दी है। महाराणा प्रताप जयंती पर सरकार से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई। 0ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि इस वर्ष महाराणा प्रताप चौक की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष का आयोजन भव्य और दिव्य रहेगा। कहा कि संसद का विशेष सत्र आहूत किया जाए जो राणा सांगा को समर्पित रहे तथा दो दिन राणा सांगा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा हो। राणा सांगा, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह की रीति नीति में ही आतंकवा...