मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- जनपद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक की स्थापना में लगातार हो रही देरी को लेकर राजपूत समाज ने बैठक कर रोष जताते हुए प्रशासन से जल्द महाराणा प्रताप चौक की स्थापना कराए जाने की मांग की। शुक्रवार को भाजपा नेता सुभाष चौहान के कार्यालय पर राजपूत समाज के गण्यमान्य लोगों की बैठक हुई, जिसमें बताया गया कि करीब दो माह पूर्व राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जनपद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर एक चौक की स्थापना कराए जाने की घोषणा की थी। राज्यमंत्री ने इस दौरान समाज के लोगों को बताया था कि चौक स्थापना के लिए जगह की तलाश कर इसका प्रस्ताव भी लखनऊ शासन को भेज दिया गया है। समाज के लोगों ने बताया कि इस घोषणा को दो माह से अधिक समय होने के बावजूद अब तक महाराणा प्रताप चौक की स्थापना को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ...