बदायूं, फरवरी 7 -- महाराणा प्रताप चौक की सुरक्षा को लेकर क्षत्रिय महासभा एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम एवं एसएसपी कार्यालय में पत्र सौंपा। जिसमें महाराणा प्रताप चौक की सुरक्षा के उपाय कराने की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि महाराणा प्रताप चौक से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी जाये। महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि कचहरी पुलिस चौकी का नाम परिवर्तित कर महाराणा प्रताप पुलिस चौकी रखा जाए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना जरूरी है। इधर से भारी ट्रैफिक निकलने पर चौक की सुरक्षा का डर रहता है। क्षत्रिय सैनिक सभा संरक्षक विजय रतन सिंह, क्षत्रिय महासभा प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ.सुशील कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राकेश सिंह, जिला महासच...