उरई, जनवरी 19 -- माधौगढ़। महाराणा प्रताप सिंह की 429 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपाईयों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कस्बा के तहसील मोड़ पर महाराणा प्रताप स्थित चबूतरा पर सोमवार दोपहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की मूर्ति में फूल माला डाल कर श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केटी सिंह तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य,त्याग,पराक्रम, दृढ़ के प्रतीक थे। पूर्व मंडल अध्यक्ष शत्रुघन सिंह ने कहा कि मेवाड़ के 13वें शासक उदय सिंह द्वितीय के बड़े पुत्र थे।इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, सतेन्द्र सिंह, कोमल सिंह, हर्षित गुप्ता मोहित सिंह, आशू सिंह महेश पाल, रामनरेश सिंह,अजय करन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...