मैनपुरी, मई 9 -- शहर के भांवत चौराहा स्थित अमन इंटरनेशनल स्कूल में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। संस्था निदेशक नितिन चौहान, मुख्य संरक्षक सौरभ उपाध्याय, प्रधानाचार्य डा. गौरव अग्रवाल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता के तहत विचार व्यक्त किए। संस्था पदाधिकारियों ने उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य संरक्षक सौरभ उपाध्याय ने बच्चों को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा। निदेशक नितिन चौहान ने कहा कि मुगल साम्राज्य के सामने महाराणा प्रताप ने कभी हार नहीं मानी। घास की रोटी खाई, परंतु अकबर से लड़ने के लिए तैयारी पूरी की। वीरता, समर्पण और राष्ट्र भक्ति का अभूतपूर्व संगत थे महार...