एटा, मई 9 -- शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देश दीपक, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, शैक्षिक प्रमुख प्रेमचंद,कार्यक्रम के अध्यक्ष ललित बघेल ने मां शारदे एवं महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके किया। मुख्य वक्ता अनिल कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप आज भी वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक माने जाते हैं। महाराणा प्रताप ने अपना सारा जीवन अपनी मातृभूमि की रक्षा करने और राजपूताना स्वाभिमान को उठाने में लगा दिया। उप प्रधानाचार्य भवनाथ झा, सोनिया माहेश्वरी, डॉ.अरुण राजोरिया, संजीव मिश्रा, रमन प्रताप सिंह, सत्यशील मिश्रा, राजेंद्र सिंह , पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. संजीव सिंह, सत्य प्रकाश पाठक, कुसुम पांडे, ममता उपाध्याय, विनय वशि...