मुरादाबाद, मई 9 -- मुगल साम्राज्य को हिला देने वाले वीर शिरोमणि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती को क्षत्रिय समाज के साथ आम नागरिकों ने धूमधाम से मनाया तथा उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। शुक्रवार को प्रेम शांति इंटर कॉलेज में क्षत्रिय युवा एकता मंच ने राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर क्षत्रिय युवा एकता मंच के अध्यक्ष विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था। महाराणा प्रताप की वीरता का गुणगान करते हुए कहा कि मुगलों और महाराणा प्रताप के बीच हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों के छक्के छुड़ा दिए। महाराणा प्रताप अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते है। उतनी ही उनकी दरियादिली प्रजा का राज्य से प्रेम जगजाहिर है। हल्दीघाटी युद्ध में मुगल शासक अकबर के...