मुरादाबाद, मई 9 -- महाराणा प्रताप की जयंती पर नगर के प्रमुख मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लहराते हुए जय-जयकार की। नगर के साधन पैलेस में क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। यहां महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड,भारत पैथोलॉजी लैब चौराहा,कोतवाली चौराहा,बुधबाजार, शगुन चौराहा,कमालपुरी रोड,कमालपुरी चौराहा होकर ब्लॉक कार्यालय के सामने से रतुपुरा चौराहा होते हुए साधना पैलेस पर संपन्न हुई। इस दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर ठाकुर अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. वीर सिंह सैनी, पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल, नगर पालिका के व...