पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की शनिवार को पाटन में वीर कुंवर सिंह चौक पर हुई बैठक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने संबंधी अभियान की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह व संचालन जिला महामंत्री महाराणा प्रताप सिंह ने किया। बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के उपरांत महासभा के सदस्यों ने वीर कुंवर सिंह स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित कर संकल्प लिया कि अगर जिला प्रशासन एक सप्ताह के भीतर प्रतिमा स्थापना के लिए स्थल चिह्नित नहीं करता है, तो महासभा स्वयं स्थल चयन कर मूर्ति स्थापना की दिशा में पहल करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...